WhatsApp Fraud: One message blew away Rs 21 lakh from woman's account, know how

New WhatsApp Fraud: एक मैसेज ने उड़ा दिए महिला के खाते से 21 लाख रुपये, जानिए कैसे

हेलो दोस्तों मेरा नाम है शुभम, यह Techelth.com साइट हमारा नया साइट है, आज का यह पोस्ट WhatsApp Fraud को लेके है, इस साइट में हम आपके लिए Tech, Health, और अन्य प्रकार के न्यूज़ लाया करते हैं, जैसे आपसब ने हमारे Bestlovetrends.com साइट को सपोर्ट किया था उम्मीद करते हैं आपसब इस साइट को भी जरूर सपोर्ट करेंगे, Thank You

WhatsApp Fraud

आजकल के डिजिटल दुनिया में और आईटी सेक्टर में सभी चीजें जितनी आसान हो गई हैं, उतना ही कठिन हो गया खुद की सुरक्षा करना। और कई बार यही डिजिटल दुनिया लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा देता है जिससे लोगों को बहुत बड़ा नुकसान सहना परता है। हाल ही में आंध्र प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला को साइबर क्राइम का शिकार होना पड़ गया था। महिला को व्हाट्सएप पर एक ऐसा मैसेज आया जिस पर क्लिक करते ही महिला के खाते से 21 लाख रूपये उड़ गए। बता दें कि यह घटना आंध्र प्रदेश की एक रिटायर्ड शिक्षिका के साथ हुई है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले में रहने वाली इस महिला का नाम वरलक्ष्मी है। WhatsApp Fraud is very powerful and new

WhatsApp Fraud: लिंक पर क्लिक करते ही उड़े 21 लाख

बता दें कि महिला को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है। महिला ने बिना सोचे समझे मैसेज में दिए गए उस लिंक पर बहुत बार क्लिक कर दिया। जिसके बाद कुछ ऐसा हो गया जिसका महिला को बिल्कुल भी अंदाजा ही नहीं था। मैसेज के आने और महिला के क्लिक करने के कुछ देर बाद ही महिला को एक मैसेज आया कि उसके खाते से थोड़े पैसे काटे गए हैं। महिला को कुछ समझ नहीं आया और जबतक महिला को कुछ समझ आता इसके पहले ही महिला के खाते से धीरे-धीरे करके कई बार पैसे कटते चले गए और एक के बाद एक मैसेज आने लगे।

महिला का फ़ोन हैक किया गया था

इसमें सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि एक के बाद एक महिला के खाते से 21 लाख रुपये कट गए। जिसके बाद महिला तुरंत ही पास के पुलिस स्टेशन पहुंच गई। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार महिला ने यह बताया है कि उसने सिर्फ मैसेज में आए एक लिंक को क्लिक किया था। जिसके बाद से उसके अकाउंट से 21 लाख रुपये गायब हो गए। वहीं पुलिस ने यह बताया है कि साइबर अपराधियों ने पहले लिंक के जरिए महिला का फोन हैक किया था। जिसके बाद उसका फोन इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट्स से कई सारे ट्रांजेक्शन किए। महिला इस मामले को लेकर बैंक भी गई थी। अभी इस मामले की जांच चल रही है। This is a big WhatsApp Fraud

आज यह इस महिला के साथ हुआ, हो सकता है ये कल साथ भी हो जाये, हम सब भी WhatsApp, Facebook और अन्य सोशल मीडिया साइट का उपयोग करते हैं, वैसे करना जरुरी भी हो गया है, क्योकि आजकल बिना इनसब के काम चल पाना बहुत मुश्किल है, आज ये WhatsApp Fraud हुआ है कल को यह Facebook fraud भी हो जाये, तो इन सब से बचने का बस एक ही उपाय है की हमलोग कोई भी लिंक को जो कहीं से भी आया हो उसपर क्लिक न करें, क्योकि ऐसा करने से हमसब को भरी नुकसान का सामना करना पर सकता है, अतः मेरा आपसब से निवेदन है की आपसब कुछ भी सोच समझ के करें और WhatsApp fraud से बचें।

ऐसे ही नए नए न्यूज़ और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें हम आपको हर खबर सबसे पहले पहुंचने की कोसिस करेंगे और अगर कोई जानकारी चाहिए हो तो हमें कमैंट्स जरूर करें, अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published.